विलेज डेवलेंपमेंट ऑथिरिटी बनाने पर विमर्श किया गया
एसजेवीएन की आर एंड आर कमेटी की बैठक में किसानों के हितों पर चर्चा की गई। मुआवजा राशि को किसान, कृषक और मजदूर वर्ग के अनुसार तय करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, सामुदायिक भवन और मॉडल विद्यालयों के...
एसजेवीएन आर एंड आर कमेटी में लिये गये कई अहम निर्णय विकास के लिए जरूरी संसाधन विकसित जायेगा बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को एसजेवीएन की आर एंड आर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता राजद सांसद सुधाकर सिंह ने किया। बैठक में मुख्यत: किसानों के हित को लेकर अहम बातचीत हुई। सांसद सुधाकर सिंह ने बताया कि वर्तमान में किसानों को जो मुआवजा राशि दी जा रही है, उसमें एक ही केटेगरी की मुआवजा राशि दी जा रही है। जबकि उसमें किसान, कृषक व मजदूर वर्ग तीनों कैटेगरी को अलग-अलग चिन्हि्त करते हुए मुआवजा राशि का निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा विलेज डेवलेंपमेंट ऑथिरिटी बनाने पर विमर्श किया गया। बताया कि अगले एक माह में इसके तहत जमीन अधिग्रहण से प्रभावित क्षेत्र में लोगों के विकास के लिए जरूरी संसाधन विकसित किया जाना है। साथ ही छह गांवों में सामुदायिक भवन सह किसान भवन बनाया जायेगा। जिसकी लागत करीब ढ़ाई से तीन करोड़ प्रति भवन होगी। इसके लिए बनारपुर, सिकरौल, मितनपुरवा, चौसा गोला, कनकपुर व अन्य गांवों में यह भवन बनना है। वहीं चौसा स्थित शवदाह गृह भी बनाये जायेगा। इसके अलावा चौसा स्थित गर्ल्स व बॉयज हाईस्कूल और बक्सर स्थित गर्ल्स हाईस्कूल को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। बक्सर स्थित नगर भवन को भी मॉडल भवन के तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है। जनप्रतिनिधियों ने कई मुद्दे को लेकर सुझाव दिया जिला भू-अर्जन अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि बैठक में आर एंड आर कमेटी के तहत जिन परियोजनाओं को लिया जायेगा। उसी के तहत निर्णय लेना है। इस दौरान प्रखंड से कुछ योजनाएं आई है, वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी इस मुद्दें को लेकर सुझाव दिया है। बताया कि पहला मकसद है कि जमीन अधिग्रहण प्रभावित क्षेत्रों में बनने वाले सामुदायिक भवन सह धर्मशालाएं पर सहमति बनीं है। भवन निर्माण निगम इसकी मॉनिंटरिंग करेगी। इस कमेटी की प्रशासक एडीएम अनुपम सिंह है। मौके पर डीएम अंशुल अग्रवाल, एसटीपीएल के महाप्रबंधक, सदर विधायक के प्रतिनिधि, चौसा की चेयरमैन किरण देवी, चौसा बीडीओ, चौसा प्रमुख, गरिमा समाज विकास संस्थान के सचिव सिकंदर सिंह थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।