Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsSevere Water Crisis at Dumraon Railway Station Travelers Struggle with Limited Access

डुमरांव रेलवे स्टेशन पर गंभीर हुई पानी की समस्या, यात्री परेशान

डुमरांव रेलवे स्टेशन पर पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। यात्रियों को केवल एक चापाकल पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जबकि दूसरा चापाकल महीनों से बंद है। पानी की कमी के कारण यात्रियों को पानी खरीदना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 20 April 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
डुमरांव रेलवे स्टेशन पर गंभीर हुई पानी की समस्या, यात्री परेशान

गंभीर एक चापाकल के भरोसे प्यास बुझाने की मशक्कत करते है यात्री स्टेशन पर पानी की समस्या यात्रियों के साथ रेलकर्मी भी झेल रहे डुमरांव, संवाद सूत्र। दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर पानी की समस्या गंभीर बन गयी है। गर्मी और तपिश में पानी के लिए यात्री प्लेटफॉर्म पर भटकने को मजबूर है। आठ सौ मीटर लंबे प्लेटफॉर्म पर मात्र दो चापाकल लगाये गये है, जिसमे एक चापाकल ने महीनों से पानी देना बंद कर दिया है। अब एक चापाकल के भरोसे हजारों यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। ट्रेन के आते ही पानी को लेकर चापाकल पर अफरा-तफरी मच जाती है। यात्रियों को पानी की सुविधा देने के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म पर नल भी लगाये गये है लेकिन इन नलों से कहीं टोटी गायब है तो कहीं पानी टपकना बंद है। ऐसे में यात्रियों को पानी खरीदकर पीने की मजबूरी बन गयी है। स्थानीय स्टेशन पर पानी की समस्या यात्रियों के साथ रेलकर्मी भी झेल रहे है। उन्हें खाना बनाने से लेकर हर काम करने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है। जानकारों की मानें तो पानी की समस्या को लेकर कई संस्थाओं ने रेल विभाग को अवगत कराया लेकिन विभाग केवल आश्वासनों का घूंट पिलाता रहा। डुमरांव रेलवे स्टेशन कमाऊ स्टेशन के रूप में जाना जाता है लेकिन यहां यात्रियों की सुविधाएं नदारद है। रेल यात्री सुरेश कुमार, दशरथ प्रसाद, छोटू, अमरेंद्र, सुनीता ने बताया कि स्टेशन पर पानी की किल्लत होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। पानी की खरीदारी कर प्यास बुझानी पड़ती है। पानी लेने अगर स्टेशन से बाहर गये तो ट्रेन छूटने का भय बना रहता है। रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि डुमरांव रेलवे स्टेशन से हर दिन 12 से 15 हजार लोगों का आना-जाना होता है। इन यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए एक मात्र चापाकल ही सहारा बना है। पानी की समस्या को लेकर कई बार डीआरएम दानापुर सहित कई रेल अधिकारियों को लिखित दिया गया लेकिन रेल प्रशासन उदासीन बना है। स्थानीय स्टेशन प्रबंधक अविनाश चंद्रा ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर विभागीय पत्राचार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें