दुर्गा मंदिर से पूर्वी गुमटी तक जाम, दो घंटे तक फंसे रहे स्कूल वाहन
शनिवार को डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास दुर्गा मंदिर से पूर्वी गुमटी तक महाजाम लगा रहा। इस जाम में स्कूली बच्चों के वाहन फंसे रहे और कई रेल यात्रियों को अपने सामान को माथे पर रखकर स्टेशन पहुंचना पड़ा।...

परेशानी रेल यात्री माथे पर सामान रख पहुंचे स्टेशन, कईयों के ट्रेन छूटे पैदल और दोपहिया वाहन का निकलना भी मुश्किल हो गया था फोटो संख्या-11, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव दुर्गा मंदिर से पूर्वी गुमटी जाने वाले रास्ते में जाम में फंसी स्कूली बस। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को दुर्गा मंदिर से पूर्वी गुमटी तक महाजाम का नजारा बना रहा। इस जाम में आधा दर्जन स्कूली बच्चों के वाहन फंसे रहे। रेल यात्रियों को अपने माथे पर समान रख स्टेशन पहुंचना पड़ा। इस दौरान कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट गई। बताया जाता है कि स्टेशन के बाहर सड़क के किनारे नाला का निर्माण कार्य होने से वन वे परिचालन हो गया है। इस स्थिति में दोनों तरफ से वाहनों के आने व ओवरटेक करने से जाम का नजारा बन गया। जाम में फंसे वाहन घंटों जस के तस खड़े रहे। इससे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई, जो देर से घर पहुंचे। शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे से स्कूलों में छुट्टी हुआ। जिससे आधा दर्जन के लगभग स्कूल के वाहन सड़कों पर आ गए। दूसरी ओर से अप में श्रमजीवी एक्सप्रेस पहुंच गई, जिसे लेकर यात्रियों को बैठाने के लिए ऑटो व ई रिक्शा चालकों के बीच होड़ मच गई। वे भी अपने वाहन को लेकर स्टेशन की ओर रवाना हो गए। जिससे इस सड़क पर महाजाम लग गया। ऐसा भीषण जाम था कि पैदल और दोपहिया वाहन का निकलना मुश्किल हो गया। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे वाहनों में भूखे-प्यासे पड़े रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।