बक्सर में सात मरनेवालों में अधिक की उम्र 60 के पार
बक्सर। निज संवाददाता खंड अंतर्गत बड़कागांव पेनागौरा तथा रोहतास जिले के गोशालडिह निवासी मृतक की उम्र 75-75 वर्ष है। इसी तरह इटाढ़ी के इंदौर गांव के 67 वर्षीय एक व प्रखंड मुख्यालय नावानगर गांव के 60...
बक्सर। निज संवाददाता
कोरोना वायरस अपना कहर युवकों पर तो ढाह ही रहा है, बुजुर्गों को भी नहीं बख्श रहा है। जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को जारी कोविड मृत्यु रिपोर्ट की इसकी तस्दीक करने को काफी है। जिसमें मरने वाले सभी सात कोविड संक्रमित 60 वर्ष से ज्यादा आयु के हैं।
26 अप्रैल को जारी डेथ रिपोर्ट के मुताबिक कुल सात संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें बक्सर शहर के तीन व्यक्ति हैं। जबकि, सिमरी, इटाढ़ी, नावानगर व रोहतास के एक-एक मरीज शामिल हैं। इनमें शहर के रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति के अलावा दूसरा 56 वर्षीय मुसाफिरगंज व तीसरा व्यक्ति 70 साल का है। इसके अलावा सिमरी प्रखंड अंतर्गत बड़कागांव पेनागौरा तथा रोहतास जिले के गोशालडिह निवासी मृतक की उम्र 75-75 वर्ष है। इसी तरह इटाढ़ी के इंदौर गांव के 67 वर्षीय एक व प्रखंड मुख्यालय नावानगर गांव के 60 वर्ष के एक व्यक्ति मौत के शिकार हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।