जनसरोकार से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी
एसडीओ राकेश कुमार ने एक बैठक में विकास योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों और पंचायत मुखिया को निर्देश दिया कि वे ग्रामीणों से संपर्क करें और सुनिश्चित करें कि...
बोले एसडीओ योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए सरकारी कर्मी व जनप्रतिनिधि ग्रामीण से जरुर संपर्क बनाएं सिमरी, एक संवाददाता। जनहित से जुड़े विकास की योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की जरूरत है। ताकि आम जनता को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके। उक्त बातें एसडीओ राकेश कुमार ने स्थानीय प्रखंड में आयोजित एक बैठक में कहीं। एसडीओ ने बैठक में शामिल पंचायत के मुखिया व प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि विकास की योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जरूरतमंदों को उनके हिसाब से सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए। इसके लिए पंचायत स्तर पर सरकारी कर्मी व जनप्रतिनिधि ग्रामीण से संपर्क बनाएं। यदि कोई ग्रामीण राशन कार्ड, आवास योजना या फिर किसी अन्य योजनाओं के दायरे में आ रहा हो और किसी कारणवश वह इन योजनाओं के लाभ से अब तक वंचित रह गया है। वैसे लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। यह सुनिश्चित करना सरकारी कर्मी के साथी जनप्रतिनिधि को भी बनती है। बैठक में एसडीओ राकेश कुमार ने पंचायत में अलग-अलग मदों से संचालित विकास योजनाओं में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। वही बैठक के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को सर्वे से लगाए तमाम भ्रांतियां को सर्व पदाधिकारी की ओर से दूर किया गया। इसके साथ ही सर्वे के कार्य में सहयोग करने की बात जनप्रतिनिधियों से की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा, पीओ नुरूल होदा, सीडीपीओ सुष्मिता के साथ ही पीएचडी विभाग के कर्मी मौजूद रहे। जबकि मुखियाओं में प्रेम सागर कुमार, अशोक राय, दिनेश कुमार पाण्डेय, धर्मराज चौरसिया, सुनील यादव, राजेश कुमार यादव व दीप नारायण सिंह थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।