Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsSchool Principals Face Action for Not Submitting Housekeeping Reports in Navanagar

हाउस कीपिंग की अनुपस्थिति विवरणी नहीं देने वाले प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण

नावानगर में आठ प्राथमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से पिछले तीन महीने का हाउस कीपिंग विवरणी न देने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीईओ ने बताया कि इन प्रधानाध्यापकों ने लगातार अनुपस्थिति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 21 Feb 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
हाउस कीपिंग की अनुपस्थिति विवरणी नहीं देने वाले प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण

नावानगर, एक संवाददाता। पिछले तीन महीने का हाउस कीपिंग विवरणी विभाग को नहीं देने वाले प्रखंड के आठ प्राथमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इस संबंध में गुरुवार को बीईओ सुरेश प्रसाद द्वारा पत्र निर्गत कर इसे प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मनमानी व विभाग के कार्य में अवरोध उत्पन्न करना बताया गया है। बीईओ ने बताया कि विगत एक माह से डाटा ऑपरेटर द्वारा लगातार अनुपस्थिति विववरणी मांगे जाने के बाद भी प्राथमिक विद्यालय भर टोली भदार, बासुदेवा बिंद टोली, गिरधर बरांव, कुकुरभुंका, नोखपुर, भगवतपुर, परमानपुर व प्राथमिक विद्यालय सतुहड़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापकों द्वारा रिपोर्ट नहीं सौंपा गया है। इन सभी प्रभारी व प्रधानाध्यापकों से अगले 24 घंटे के अंदर लिखित स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया है। बताया कि स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक इन सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों का फरवरी माह के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें