Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsSaraswati Vidya Mandir Hosts Successful Art and Speech Competition for Youth

सुलेख, चित्रकला के साथ भाषण प्रतियोगिता

20 नवंबर को संकुलस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर में सुलेख, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य प्रमोद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 16 Nov 2024 08:44 PM
share Share
Follow Us on

युवा के लिए ------------ सफल प्रतिभागी 20 नवंबर को संकुलस्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल प्रतियोगिता में सफल तीन प्रतिभागी किए गए पुरस्कृत फोटो संख्या- 14, कैप्सन- शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित चित्रलेखा प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र-छात्राएं। बक्सर। शहर के नया बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को सुलेख, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने किया। प्रतियोगिता में कक्षा षष्ठम से दशम तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का विकास होता है। लिहाजा, समय-समय पर विद्यालय से लेकर के प्रांतीय स्तर तक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर सफल तीन प्रतिभागी संकुल स्तर की प्रतियोगिता उधुरा में 20 नवंबर को शामिल होंगे। अंत में सफल तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार, कृष्णकांत तिवारी, पूनम सिन्हा, श्वेती सिन्हा, रोहिणी कुमारी, मदनमोहन श्रीवास्तव, अभय पांडेय, उपेंद्र सिंह, द्विजेश सिंह, दीपक पांडेय, संतोष पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें