Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsSafety Saturday Program Educates Youth on Railway and Road Safety

छात्रों को सड़क व रेल दुर्घटनाओं के बारे में दी जानकारी

नावानगर के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में 'सुरक्षित शनिवार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों को सड़क और रेल दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताए गए। फोकल शिक्षक शिवाजी राम और शिक्षिका वीणा कुमारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 11 Jan 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on

युवा के लिए ------- कार्यक्रम रेलवे स्टेशनों पर बने फुटब्रिज का इस्तेमाल करना चाहिए प्रत्येक शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा में फोकल शिक्षक शिवाजी राम और शिक्षिका वीणा कुमारी ने छात्रों को सड़क व रेल दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे सड़क पार करते समय दोनों तरफ देखकर सावधानी बरतनी चाहिए। इससे सड़क पर तेज रफ्तार से चल रही वाहनों से दुर्घटना होने से बच सकते है। रेल पटरी को कभी पर नहीं करना चाहिए। बल्कि, रेलवे स्टेशनों पर बने फुटब्रिज का इस्तेमाल करना चाहिए। बच्चों को मॉक ड्रिल कराकर प्रेरित किया गया। फोकल शिक्षकों के अनुसार उनके विद्यालय में निर्धारित शिड्यूल के अनुसार प्रत्येक शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामेश्वर राय ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर विद्यालय में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। शनिवार को चेतना सत्र के दौरान बच्चों को आपदा प्रबंधन के बारे में बताया जाता है। साथ ही, शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को मॉक ड्रिल करा बचाव से संबंधित जानकारी भी दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें