Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरSadar MLA to protest on 17 for ambulance

एंबुलेंस के लिए 17 को सदर विधायक देंगे धरना

न्ना काफी खफा हैं। वे इसे आमजनता के साथ छलावा बताते हुए जिला स्वास्थ्य समिति को सौंपने की मांग करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें सभी छह एंबुलेंस को तत्काल सदर अस्पताल को हस्तगत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 15 May 2021 11:20 AM
share Share

बक्सर। चौसा स्थित एसजेवीएन पॉवर प्लांट कंपनी द्वारा मुहैया कराए गए छह एंबुलेंस एक एनजीओ को मुहैया कराने से सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना काफी खफा हैं। वे इसे आमजनता के साथ छलावा बताते हुए जिला स्वास्थ्य समिति को सौंपने की मांग करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें सभी छह एंबुलेंस को तत्काल सदर अस्पताल को हस्तगत करने हेतु 48 घंटे का मोहलत देते हुए अनिश्चित कालीन धरना पर बैठने को धमकी दिया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण स्वास्थ्य महकमा एंबुलेंस की कमी का दंश झेल रहा है। जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। जबकि एसजेवीएन द्वारा डोनेट छह एंबुलेंस एक एनजीओ के पास है। इसके लिए उनके द्वारा डीएम समेत तमाम संबंधित पदाधिकारियों से लिखित अनुरोध के बावजूद नजरअंदाज किया जा रहा है। सो 48 घंटे के अंदर आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो 17 मई को शहर स्थित मॉडल थाना चौराहा के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें