ऑटो दुकान का आलमीरा तोड़ 2.20 लाख की चोरी
बिहार के डुमरांव में पुराना भोजपुर चौक पर स्थित ऑटो रिपेयरिंग दुकान में चोरी हो गई। चोरों ने वेंटीलेटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और दो लाख बीस हजार रुपये की चोरी की। दुकानदार ने सुबह दुकान खोली तो...
जांच शुरु पुराना भोजपुर चौक स्थित दुकान का वेंटीलेटर तोड़ दुकान में प्रवेश किए चोर सुबह में दुकान खोलने के दौरान हुई चोरी का खुलासा, दुकानदार के उड़े होश फोटो संख्या- 03, कैप्सन- गुरूवार को चोरी की घटना के बाद ऑटो दुकानदार से पूछताछ करते डीएसपी आफाक अख्तर अंसारी। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर चौक स्थित ऑटो रिपेयरिंग दुकान का वेंटीलेटर तोड़ चोरों ने बुधवार की रात दो लाख बीस हजार रुपये की चोरी कर ली। चोरी की सूचना पर पुलिस गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंच छानबीन की। लेकिन अभीतक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुराना भोजपुर चौक पर हुई चोरी की घटना से जहां पुलिस की गश्ती पर सवाल उठ रहा है। वहीं अन्य दुकानदारों को चोरी का भय सताने लगा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुराना भोजपुर चौक के समीप पुराना भोजपुर निवासी तारकेश्वर चौरसिया की ऑटो रिपेयरिंग व पार्ट्स की दुकान है। दुकान पर चार अन्य मिस्त्री काम करते हैं। हर दिन की तरह बुधवार की रात दुकानदार दुकान बंद कर घर चला गया था। दुकान बंद करने से पहले लेन-देन के लिए रखा 2 लाख 20 हजार रुपए दुकान की आलमारी में रख बंद कर दिया था। चौक पर दुकान होने की वजह से दुकानदार के मन में चोरी का भय नहीं था। गुरुवार की सुबह जब दुकान खोलने दुकानदार पहुंचा, तो वेंटीलेटर उखड़ा देख उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। जैसे ही दुकान का ताला खोला, तो आलमीरा टूटा देख उसके होश उड़ गए। तुरंत 112 पर कॉल कर चोरी की सूचना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।