स्टेशन रोड से बड़ाबाग तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरु
डुमरांव में कई मोहल्लों में सड़क न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लालगंज कड़वी और टेक्सटाइल्स कॉलोनी के बीच के रोड की लंबे समय से मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो रही है। भविष्य...

लाभ होगा वर्षों बाद मांग पूरी होने से लोगों में खुशी व्याप्त रोड को पूर्वी गुमटी तक ले जाने की है योजना डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के कई ऐसे मोहल्ले हैं। जहां सड़क नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, गढ्ढेनुमा रोड होने से जलजमाव की समस्या से लोग घिर गए हैं। बरसात में तो लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। हालिया स्थिति नगर के लालगंज कड़वी और टेक्सटाइल्स कॉलोनी के बीचो-बीच निकलने वाले रोड का है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वर्षों से इस रोड को बनाने की मांग हो रही थी। जो अब पूरा हो रहा है। भविष्य में इस रोड का निर्माण पूर्वी गुमटी तक किया जाएगा। बता दें कि, इस रोड में नाली की भी व्यवस्था नहीं थी। लेकिन, अब सड़क के दोनों तरफ नाली बन चुकी है। नाली के बनने से रोड की गहराई और बढ़ गई है। जिससे मोहल्लेवासी परेशान हैं। पहले नाली बनने से रोड और नाली एक लेवल में आ जाएंगे। जिससे घरों के पानी निकलकर सीधे नाली में गिरेगा। वहीं, आवागमन में भी सहूलियत मिलेगी। इस मार्ग से लोग नया भोजपुर, डीके कॉलेज और स्टेशन आसानी से पहुंच जाएंगे। नप चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने बताया कि भविष्य में सभी रोड को इससे जोड़ दिया जाएगा। लालगंज कड़वी के लोगों का कहना है कि बरसात से पहले नप ने सड़क निर्माण शुरू कर जलजमाव से निजात दिलाने का काम किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।