जनता दरबार में तीन दशक पुराने मामले का हुआ निष्पादन
बक्सर में शनिवार को नगर थाना में जमीन के विवाद का निपटारा हुआ। सीओ प्रशांत शांडिल्य की अध्यक्षता में दो मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें एक मामला तीन दशक पुराना था। किरायेदार द्वारा फर्जी रजिस्टर्ड...
बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जमीन के विवाद का निपटारा करने को लेकर शनिवार को नगर थाना में जनता दरबार लगाया गया। इसकी अध्यक्षता सीओ प्रशांत शांडिल्य ने की। नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा की मौजूदगी में दो मामलों की सुनवाई की गई। खासबात है कि इसमें से एक करीब तीन दशक से चले आ रहे मामले का निष्पादन किया गया। सीओ के आदेश के बाद रैयत रजत ने बताया कि एक मकान में रहने वाले एक किरायादार ने फर्जी तरीके से जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करा चुके थे। उनके द्वारा फर्जी तरीके से कागजातों को तैयार किया गया था। साथ वे मकान में रह भी रहे थे। इतना ही मकान का किराया देने के दौरान एग्रीमेंट में ही रूपयों का जिक्र लिखवा देते थे। इसके बाद जमीन के ऑनर पर जमीन की रजिस्ट्री कराने का दबाव डालने लगे। बताया कि यह मामला सदर अनुमंडल कोर्ट में भी चला गया। जिसके बाद शनिवारीय जनता दरबार में दोनों पक्ष को बुलाकर मामले की तहकीकात करते हुए सीओ द्वारा समझौता कराया गया। सीओ ने बताया कि किरायेदार को मकान खाली करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद किरायेदार ने मकान खाली कर दिया। सीओ की उपस्थिति में रजत ने बताया कि एग्रीमेंट कराने के बाद इस मकान को खाली करने का मामला लिया था। वहीं सीओ ने बताया कि दूसरा मामला था कि बाजार में स्थित मकान के रास्ते में संबंधित व्यक्ति का भतीजा, जो की कोयला का धंधा करता है, वह रास्ते में ही कोयला रखकर आवागमन बाधित कर दिया है। इसकी जांच के लिए आरओ को निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।