हाईमास्ट लाइट लगाने पर एसडीओ ने लगाई रोक
डुमरांव में मोहल्लेवासियों ने एसडीओ को आवेदन देकर तीसरे हाईमास्ट लाइट के खिलाफ विरोध जताया। पहले से 50 से 100 मीटर की दूरी पर दो हाईमास्ट लाइट लगे हैं। तीसरे की स्थापना से रास्तों में अवरोध उत्पन्न हो...

शिकायत मुहल्लेवासियों ने हाई-मास्ट लगाने का विरोध कर एसडीओ को दिया था आवेदन सौ-सौ मीटर की दूरी पर दो हाईमास्ट लगने के बाद तीसरा लगाने पर हुआ विरोध डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद बगैर स्थल चयन किए और न किसी को जानकारी दिए मोहल्लों में हाईमास्ट लाइट लगा रहा है। इसके लगने से आने-जाने वाले रास्तों में अवरोध पैदा होने लगा है, जिसका विरोध होना शुरू हो गया है। बता दें कि, महज पचास से सौ मीटर की दूरी में ही दो हाईमास्ट लाइट पहले से लगे हैं। बावजूद, तीसरा लाइट इसी वार्ड के दोनों लाइट के बीचो-बीच में गड़ेरी टोला मोहल्ले में लगाया जा रहा है। वह भी उस स्थान पर जहां लोग शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ सह फुटपाथी संघ के जिलाध्यक्ष मिंटू हाशमी ने इसकी शिकायत एसडीओ राकेश कुमार से की थी। एसडीओ ने मामले को समझते हुए लाइट लगाने पर रोक लगा दी है। एसडीओ द्वारा रोक लगाने के बाद नप ने काम बंद कर दिया है। मोहल्ले के लोगों में खुशी जताते हुए कहा कि मोहल्ले की कई गलियों में अंधेरा फैला है। उसे दूर नहीं किया जा रहा है। लोगों ने गली के मोड़ और उसके भीतरी भाग में जरूरत के अनुसार लाइट लगाने की मांग की है। ताकि, लोग आसानी से गली में आ-जा सकें। सौ मीटर के दायरे में पुराना थाना रोड के लाला टोली रोड मोड़ पर एक हाईमास्ट लाइट लगा है और दूसरा मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा के गेट पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।