Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsRepublic Day Preparations Begin in Dumraon SDO Reviews Cultural Programs and Rehearsals

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में दस टीमें देगी तिरंगे को सलामी

डुमरांव में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एसडीओ राकेश कुमार ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की समीक्षा की। 21 जनवरी से राज हाईस्कूल खेल मैदान में फूल ड्रेस रिहर्सल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 11 Jan 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on

पेज पांच के लिए ---------- तैयारियां शुरु अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक कर की तैयारियों की समीक्षा राज हाईस्कूल खेल मैदान में बच्चों का फूल ड्रेस रिहर्सल होगा फोटो संख्या-13, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव अनुमंडल कार्यालय में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक करते एसडीओ राकेश कुमार। डुमरांव, संवाद सूत्र। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। स्थानीय सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर नाटक, गायन सहित अन्य कलाओं की प्रस्तुति का रिहर्सल अंतिम दौर में है। शनिवार को एसडीओ राकेश कुमार ने कार्यालय के सभागार में एक बैठक आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा कर कई दिशा-निर्देश दिये। समारोह को आकर्षित बनाने के लिए निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चे आगामी 21 जनवरी से राज हाईस्कूल के खेल मैदान में फूल ड्रेस रिहर्सल करेंगे। गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण खेल मैदान होगा। जहां विभिन्न स्कूलों के दस टीमें मार्च पास्ट के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। खेल मैदान को सजाने-संवारने का निर्देश अनुमंडल प्रशासन ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को दिया। खेल मैदान और शहीद स्मारक की साफ-सफाई नगर परिषद प्रशासन के कंधे पर सौंपी गयी है। ध्वजारोहण के बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलेगा। जिसमें स्कूली बच्चे सहित कई संस्थानों के प्रतिभागी अपने कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही देशभक्ति झांकियों की प्रस्तुति की जायेगी। राष्ट्रीय पर्व को लेकर स्कूली बच्चों के बीच उत्साह बना हुआ हैं। बच्चे राष्ट्रगान, राष्ट्रीय नारे, भाषण का अभ्यास करने में जुटे है। शिक्षक भी बच्चों की तैयारियों में अपना योगदान दे रहे है। अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर खेल मैदान में एम्बुलेंस सेवा के साथ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी सजग रहेगा। इस मौके पर डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता मो. शहजाद अहमद, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय व कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें