Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsRam Navami Shopping Boosts Sales of Saffron Flags and Worship Materials in Dumraon

डुमरांव में रामनवमी को लेकर बाजार में बढ़ी चहल पहल

रामनवमी के लिए डुमरांव के बाजार सज गए हैं, जहाँ भगवा झंडा, पताका और पूजा सामग्री की मांग बढ़ी है। भगवा झंडे की कीमत 20 से 250 रुपये तक है। युवाओं ने चौक-चौराहों को सजाया है। व्यापारी बेहतर कारोबार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 4 April 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
डुमरांव में रामनवमी को लेकर बाजार में बढ़ी चहल पहल

पेज चार के लिए --------- उल्लास भगवा झंडा, कलश व पूजा सामग्री की दुकानों पर रही भीड़ भगवा झंडा 20 रुपये से लेकर 250 रुपये तक उपलब्ध है फोटो संख्या- 14, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव के गोला रोड में भगवा झंडा बेचता दुकानदार। डुमरांव, संवाद सूत्र। रामनवमी को लेकर स्थानीय बाजार सज कर तैयार है। भगवा झंडा, पताका, गमछा आदि बाजार की शोभा बढ़ा रही है। लोगों ने रामनवमी की खरीदारी अभी से शुरू कर दी है। इधर, युवाओं ने शहर के चौक-चौराहों को भगवा पताका व झंड़ा से पाट दिया है। बाजारों में इन सामान की खूब बिक्री है। शहर में झंडा, पताका, तोरण के करीब 20 से अधिक दुकानें है। व्यवसायियों ने इस बार बेहतर कारोबार होने की संभावना जतायी है। व्यवसायी लक्ष्मण प्रसाद, हर्षित कुमार, संजय बारी व मनोज कुमार ने बताया कि हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ भगवा झंडा, पताका, गमछा की मांग बढ़ी है। बाजार में झंडा की सबसे अधिक मांग है। भगवा झंडा 20 रुपये से लेकर 250 रुपये तक उपलब्ध है। रामनवमी स्टीकर के साथ बाइक स्टैंड, पट्टा की अधिक मांग हैं। भगवा झंडे में भगवान श्रीराम की प्रिंटेट तस्वीर लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। वहीं दुकानदारों ने बताया कि पूजन के लिए गमछे के साथ मिट्टी के कलश व पूजन सामग्री की भी मांग हैं। बतादें कि रामनवमी के दिन विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा सुबह में शहर के काली आश्रम से बाइक रैली निकलेगी, जो पूरे शहर का भ्रमण करेगी। फिर शाम को राजगढ़ परिसर से महावीरी झंडा पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य रामनवमी जुलूस का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न तरह की झांकियों को देख दर्शक मंत्रमुग्ध होंगे। मूरा बाबा की धूमधाम से की गई वार्षिक पूजा चौसा। चैत्र माह की सप्तमी के अवसरों पर हर साल मूरा बाबा स्थल पर होने वाली वार्षिक पूजा शुक्रवार को धूमधाम के साथ की गई। इस अवसर पर यहां दो गोला चैता का आयोजन किया गया। इसमे कलाकारों ने अपने चैता गायन से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया गया। पावर प्लांट परिसर में स्थित मूरा बाबा मंदिर के पूजा समिति से जुड़े अजय चौधरी ने बताया कि मूरा बाबा स्थल पर चैत्र माह की सप्तमी के अवसर पर पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर यहां विराट मेले का भी आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दराज से काफी संख्या में लोगों ने आकर मेले चैता और अन्य प्रतियोगिता का आनंद उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें