रामनवमी जुलूस में लोगों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
बक्सर में 11 समितियों द्वारा रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शहर के प्रमुख समाजसेवियों और नेताओं ने भाग लिया। श्रीराम-जानकी मंदिर और अन्य स्थानों से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा को निकाला...

बक्सर। शहर के अलग-अलग मुहल्लों से 11 समितियों द्वारा रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई। बंगाली टोला स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर परिसर सहित रामरेखा घाट, गोलंबर, सत्यदेवगंज, ठठेरी बाजार सहित अन्य समितियों द्वारा प्रभु श्रीराम की प्रतिमा निकाली गई। खास बात रही कि प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा में शहर के कई नामी-गिरामी लोग व समाजसेवियों ने बढ़चढ़ और पूरे उत्साह के साथ भाग लिये। शोभायात्रा में भाजपा नेता प्रदीप राय, रानी चौबे, प्रदीप दुबे, अमित पाण्डेय, धनजी पाण्डेय, विकास प्रताप सिंह, विजय मिश्र, रमेश गुप्ता, अविनाश पाण्डेय, अभिनंदन मिश्र, अनिल सिंह, गणेश उपाध्याय, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे, जदयू के संजय सिंह राजनेता, संदीप ठाकुर, रेडक्रॉस सचिव श्रवण कुमार तिवारी, राहुल सिंह, समाजसेवी चंदन सिंह, आशानंद सिंह, सुनील सिंह, रामजी सिंह, अंकुर केसरी सहित कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।