महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा
राजद सांसद सुधाकर सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रघुनाथपुर में श्रमजीवी और जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग की। उन्होंने बक्सर, डुमरांव और चौसा रेलवे स्टेशनों के विकास और...
मिले सुविधा रघुनाथपुर में श्रमजीवी व जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव हो रेल मंत्री ने मांगों को जल्द पूरा करने के लिए आश्वस्त किया फोटो संख्या- 17, कैप्सन- मंगलवार को रेलमंत्री को मांग पत्र सौंपते सांसद सुधाकर सिंह। चौसा, एक संवाददाता। राजद सांसद सुधाकर सिंह ने नयी दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधा बढ़ाने और विभिन्न स्टेशनों पर कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव किए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस मुलाकात में रेलमंत्री से अमृत भारत स्टेशन योजना के रूप में चयनित जिले के बक्सर, डुमरांव, रघुनाथपुर और चौसा रेलवे स्टेशन को प्राथमिकता के तौर पर विकसित किए जाने की मांग की। उन्होंने आरा से मुंडेश्वरी तक रेल लाइन का विस्तार, चौसा, पाण्डेयपट्टी, रघुनाथपुर डुमरांव, बरुणा, टुड़ीगंज, मोहनिया, चेहरिया और कर्मनाशा में ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण, डिहरी से डुमरांव होते हुए बलिया तक रेल लाइन का विस्तार, रांची एक्सप्रेस का ठहराव विक्रमगंज में सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही बक्सर में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव करने की अनुरोध किया है। इसके अलावा रघुनाथपुर में श्रमजीवी और काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव, पटना-कोटा एक्सप्रेस का डुमरांव में ठहराव, दुर्गावती और कर्मनाशा स्टेशन पर रांची-बनारस इंटर सिटी एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस और दून एक्सप्रेस का ठहराव करने के साथ जमानियां स्टेशन पर काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस और दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की। रेल मंत्री ने बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह को उनकी मांगों को जल्द पूरा करने के लिए आश्वस्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।