Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरRaghunathpur Railway Passenger Welfare Committee Meets GM for Additional Train Stops

रेल यात्री समिति ने ट्रेनों के ठहराव के लिए सौंपा ज्ञापन

रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति का एक शिष्टमंडल हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक से मिला। समिति ने श्रमजीवी एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल और जनशताब्दी एक्सप्रेस के अतिरिक्त ठहराव की मांग की। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 18 Nov 2024 08:33 PM
share Share

ब्रह्मपुर। रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति का एक शिष्टमंडल सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह से मुलाकात करने पहुंचा। लेकिन जीएम के अति व्यस्त कार्यक्रम के कारण महाप्रबंधक के निर्देश पर उनके निजी सचिव सुमन कुमार सिंह से मुलाकात हुई, जिनको समिति की मांग पत्र सौपा। इसमें रघुनाथपुर स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल व जनशताब्दी एक्सप्रेस अलावा एक क्लोन एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव देने की मांग की गई। इस संबंध में पीसीएमएम अधिकारी शिवकुमार से अगले सप्ताह में मिलने का समय मिला। इसके अलावा रघुनाथपुर में चल रहे अमृत योजना को जल्द पूरा करने, रघुनाथपुर स्टेशन के बोर्ड पर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के बारे में लिखने अनुरोध किया गया। शिष्टमंडल में प्रतिनिधिमंडल में समिति के संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह, उपाध्यक्ष सीताराम ठाकुर, सचिव जावेद अख्तर व कोषाध्यक्ष संदीप कुमार राय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें