समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत योजनाओं की अनुशंसा
बक्सर-भोजपुर के विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह ने समग्र शहरी विकास योजना के तहत चौसा में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए डीएम से अनुशंसा की है। इसमें स्ट्रीट लाइट, मॉडल शौचालय और नाली निर्माण...
चौसा, एक संवाददाता। बक्सर-भोजपुर के विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह ने समग्र शहरी विकास योजना के तहत प्रखंड में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए डीएम से अनुशंसा की है। विधान पार्षद ने यह अनुशंसा स्थानीय नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद सरिता देवी द्वारा दिए गए मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए डीएम से की है। विधान पार्षद ने आठ सूत्री मांग पत्र के अलावा जिले के विभिन्न भागों में किए जाने वाले कुछ अन्य योजनाओं के लिए भी की है। इसमे स्थानीय नगर पंचायत में स्थित चौसा स्टेशन रोड की मरम्मत और नाली निर्माण कार्य, विभिन्न जगहों पर हाई मास्ट लाइट लगाने, विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर मॉडल शौचालय का निर्माण करने, नगर पंचायत में विभिन्न रास्तों में स्ट्रीट लाइट लगाने व कुछ महत्वपूर्ण जगहों पर जलनिकासी के लिए चैनल नाला निर्माण करने सहित आठ योजनाएं शामिल हैं। यह जानकारी उप मुख्य पार्षद के पुत्र विकास राज ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।