Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsQuiz Competition Celebrates Top Students at Dumraon Police Week

क्विज प्रतियोगिता में सात स्कूलों के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया

गुरुवार को डुमरांव थाने में पुलिस सप्ताह दिवस मनाया गया, जिसमें 40 विद्यार्थियों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी और थानाध्यक्ष शंभू भगत ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 27 Feb 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
क्विज प्रतियोगिता में सात स्कूलों के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया

कार्यक्रम तीन टॉपर को डीएसपी व थानाध्यक्ष ने किया सम्मानित प्रतिभागी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर ऊंची उड़ान भरें फोटो संख्या-22, कैप्सन- गुरूवार को डुमरांव थाने में प्रमाणपत्र के साथ विजेता प्रतिभागी व उपस्थित डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी व इंस्पेक्टर शंभू भगत। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस सप्ताह दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें सात स्कूलों के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी व थानाध्यक्ष शंभू भगत ने किया। इस दौरान डीएसपी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रतियोगी बनाना है। वर्तमान समय प्रतियोगिता का है। सभी क्षेत्रों में कंपीटिशन है। शुरूआती दौर में ही बच्चें प्रतियोगी रहेंगे तो उन्हें भविष्य में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने पुलिस सप्ताह पर कहा कि पुलिस को पब्लिक के बीच मित्रता का व्यवहार होना चाहिए। ताकि समाज का कल्याण हो सके। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस से उसी को डरना चाहिए, जो नियम के विरुद्ध काम करते है। छात्रों को इस प्रतियोगिता में सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि सफल प्रतिभागी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर ऊंची उड़ान भरें। उन्होंने शिक्षा के साथ अनुशासन पर फोकस किया। यह प्रतियोगिता सीबीएसई बोर्ड के नवम वर्ग के आधार पर आयोजित था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल की निशा कुमारी, द्वितीय स्थान डीएवी स्कूल के सृजन कुमार और तृतीय स्थान डीएवी स्कूल के सुमन कुमार रहे। जिन्हें डीएसपी व थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र के साथ मोमेंटो व साइकिल देकर सम्मानित किया। मौके पर पुलिसकर्मियों में सोनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, देवेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार के अलावे मिस्टर मनोज, ब्रह्मा ठाकुर व विनय कुमार दुबे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें