प्लस पोलियो अभियान की सफलता के लिए निकाली गई रैली
शुक्रवार को चौसा में पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। डॉ. चंद्रमणि विमल के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 17 से 21...
फोटो संख्या- 20, कैप्सन- शुक्रवार को पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए रैली निकालते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रमणि विमल व अन्य। चौसा, एक संवाददाता। आगामी 17 से 21 नवम्बर तक चलने वाले प्लस पोलियो अभियान की सफलता के लिए शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जागरूकता रैली निकाली गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रमणि विमल के नेतृत्व में निकाली गई इस जागरूकता रैली द्वारा लोगों को बताया गया कि 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को रविवार 17 नवम्बर से 21 नवम्बर तक पोलियो की खुराक पिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कुल 49 टीम बनाई गई है। इसमे डोर टू डोर के लिए 37 टीम, 10 जगहों पर ट्रांजिट टीम और एक-एक मोबाइल और वन मैन टीम शामिल हैं। इससे पूर्व बैठक आयोजित कर सभी स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कर्मियों और टीम के सदस्यों को इस अभियान के तहत पोलियो की खुराक पीने से कोई बच्चा छूटे नहीं, इसके लिए निर्देश दिया गया। रैली में डॉ. जयप्रकाश भारती, स्वास्थ्य प्रबंधक सन्नी कुमार, बीसीएम मंजू कुमारी, हरेराम सिंह, नीतिन कुमार सिंह, विकास कुमार, संजय कुमार और राजू कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।