चार थानों में जमीन विवाद के छह मामलों की सुनवाई
चौगाईं के जनता दरबार में भूमि विवादों का समाधान किया गया। मुरार थाना में सीओ गौतम कुमार और थानाध्यक्ष ने वादी और प्रतिवादी पक्षों की समस्याएं सुनीं। कुछ मामलों का निष्पादन हुआ, जबकि कुछ न्यायालय में...
समस्याएं सुनीं चौगाईं के जनता दरबार में निपटा वर्षो पुराना जमीन विवाद वादी व प्रतिवादी पक्षों से समझौता कराने का प्रयास किया फोटो संख्या-16, कैप्सन- शनिवार को मुरार थाना में आयोजित जनता दरबार में आवेदकों के कागजातों की जांच करते सीओ गौतम कुमार व थानाध्यक्ष। डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव, नया भोजपुर, कोरानसराय और कृष्णाब्रम्ह थाने के शिविर में छह लोगों की समस्याएं सुनी गयी। नया भोजपुर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे एक पीड़ित के मामले में थानाध्यक्ष मनीष कुमार व अन्य कर्मियों ने सुनवाई की। हलांकि निष्पादन नहीं हुआ। वहीं कोरानसराय में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने हल्का कर्मचारियों के साथ जमीन विवाद के दो मामलों की सुनवाई की। जिसमें एक का निष्पादन हुआ। डुमरांव थाने में एक मामला आया। जबकि, कृष्णाब्रम्ह थाने में दो मामला आया। बताया जाता हैं कि कुछ मामले ऐसे भी सामने आये, जिस पर न्यायालय में मुकदमा लंबित हैं। वैसे मामलों में कानूनी प्रक्रिया के तहत उस पर वादी और प्रतिवादी पक्षों से समझौता कराने का प्रयास किया जायेगा। जमीन विवाद संबंधित शिविर लगाये जाने से मामलों के निष्पादन प्रक्रिया में तेजी आयी हैं और पीड़ित गरीबों को ऐसे शिविरों से राहत मिली हैं। इधर चौगाईं प्रखंड के मुरार थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगा सीओ गौतम कुमार व थानाध्यक्ष अमन कुमार ने लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। जनता दरबार में जमीन विवाद की सुनावाई के लिए दोनों पक्षों को नोटिस देकर बुलाया गया था। जिसमें एक फरियादी का कई वर्षो से चल रहे जमीन विवाद को सुलझाया गया। जनता दरबार में अंचल राजस्वकर्मी गौतम कुमार, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह व अभिषेक पाण्डेय थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।