रेलवे अस्पताल में कर्मियों के लिए हो वैक्सीनेशन की व्यवस्था
बक्सर। रेल यात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर से बक्सर रेलवे अस्पताल में भी...
बक्सर। रेल यात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर से बक्सर रेलवे अस्पताल में भी रेल कर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि दानापुर रेल मंडल में नेउरा रेलवे स्टेशन से कुछमन रेलवे स्टेशन के बीच बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर मे रेलवे का एक छोटा सा अस्पताल है। वैसे तो इस रेलवे अस्पताल की स्थिति और परिस्थिति भगवान भरोसे ही है। उन्होंने कहा है कि रेलकर्मियों को अगर बक्सर के रेल अस्पताल में कोरोना का वैक्सीन की व्यवस्था हो जाती है तो रेलकर्मियों को वैक्सीनेशन के लिए दानापुर या मुगलसराय जाना नहीं पड़ेगा। कोरोना की वैक्सीन की व्यवस्था दानापुर या मुगलसराय मे है। बीच के स्टेशन वाले रेलकर्मियों को काफी परेशानी है। उन्होंने बक्सर रेलवे अस्पताल में वैक्सीनेशन की व्यवस्था कराने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।