Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरProtest Against Municipal Functioning Black Day Observed in Dumraon 7-Point Demands Submitted

नगर परिषद की कार्यप्रणाली के विरोध में मनाया काला दिवस

डुमरांव में नगर परिषद कार्यालय की कार्यप्रणाली के विरोध में काला दिवस मनाया गया। इस दौरान फुटपाथी संघ और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने एसडीओ को सात सूत्री मांग पत्र दिया। यदि मांगों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 14 Nov 2024 09:28 PM
share Share

गुस्सा नवंबर में नगर विक्रय समिति की बैठक बुलाने की मांग एसडीओ को सात सूत्री मांग को लेकर दिया गया आवेदन फोटो संख्या- 02, कैप्सन- गुरुवार को डुमरांव मे काला दिवस मनाते लोगों से मांग पत्र लेते बीडीओ संदीप कुमार पांडेय। डुमरांव, निज संवाददाता। पुराने नगर परिषद कार्यालय में नप की कार्यप्रणाली के विरोध में काला दिवस मनाया गया। इसके समर्थन में फुटपाथी संघ, विक्रय समिति के साथ समाजसेवियों और विभिन्न पार्टी के राजनीतिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस दौरान एसडीओ को सात सूत्री मांग पत्र का आवेदन भी दिया गया। इसके बाद मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं होने पर 30 जनवरी 2025 को भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया गया। काला दिवस के समर्थन में भाजपा नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा, जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, राजद नेता पवन कुमार खरवार, फुटपाथी संघ के मिंटू हाशमी, परमानंद सिंह सहित अन्य नेताओं ने अपनी बातें रखी। इस दौरान विभागीय स्तर से बनाई जा रही नाली और गली की गुणवत्ता के जांच की मांग की गई है। इसके लिए नगर विक्रय समिति नवंबर माह में बुलाने की मांग की गई। वहीं, वार्ड नंबर 33 स्थित महाकाल मंदिर गली स्थित बिजली का पोल और कवर वायर लगाने की मांग की गई। वहीं, खराब चापाकल और जलापूर्ति पाइप की मरम्मत कराने की मांग की गई। काला दिवस पर सोनिया देवी, विकास कुमार, बबीता देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मीना देवी, शकुंतला देवी, आशा देवी, पूनम देवी, रीता देवी, रिंकी देवी, राधिका देवी, बृजन राय, जय प्रकाश, संजय कुमार, राधा सिंह, चंद्रकांता देवी, रूबी देवी, फूलवती देवी व उर्मिला देवी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें