प्रधानमंत्री आवास योजना में 758 लाभुकों को मिली प्रथम किस्त
डुमरांव प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के 758 लाभुकों को पहली किस्त के तहत 40 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि अगले सौ दिनों में द्वितीय और तृतीय किस्त के रूप...

डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव प्रखंड से जुड़े प्रधानमंत्री आवास योजना के 758 लाभुकों को पहली किस्त की सहायता राशि दी गयी। बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि एक सादे समारोह के दौरान लाभुकों को 40 हजार के दर से प्रथम किस्त की राशि का एक मुश्त भुगतान किया गया। आगामी सौ दिनों में इन लाभुकों को द्वितीय और तृतीय किस्त के रूप में 80 हजार की राशि भुगतान किया जायेगा। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को कुल एक लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में आवास निर्माण की प्रगति के साथ दी जाती है। इस योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत की राशि राज्य सरकार देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।