Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPrimary Teachers Union Protests for 8 Demands Calls for Action Against Corruption

जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करें

प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुनियादी स्कूल के मुख्य गेट पर आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। शिक्षकों ने जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार समाप्त करने, सभी शिक्षकों को हक देने और लंबित पदोन्नति की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 3 May 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करें

आक्रोश आठ सूत्रीं मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना बुनियादी स्कूल के मुख्य गेट पर जमे रहे धरना देने वाले शिक्षक बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) ने आठ सूत्रीं मांगों को लेकर बुनियादी स्कूल के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया। अध्यक्षता नागेंद्र राम व संचालन नसीम अहमद ने की। इस दौरान गोपगुट के सदस्यों ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए। सभी शिक्षकों को वाजिब हक दिया जाए। यदि सुधार नहीं होता है। तब शिक्षक मजबूर होकर जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव करेंगे। धरना दे रहे शिक्षकों ने कहा कि जिला में वर्षों से लंबित स्नातक (कला-विज्ञान) एवं प्रधानाध्यापक के पद पर अतिशीघ्र प्रोन्नति दी जाए।

34540 कोटी के शिक्षकों समेत सभी कोटी के शिक्षकों को एमएसीपी, नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति दी जाए। विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर किया जाए। ताकि भ्रष्टाचार को रोका जा सके। शिक्षा अधिकारियों की ओर से लगातार विद्यालय निरीक्षण के नाम पर निलंबन करने की परिपाटी पर रोक लगायी जाए। यदि कोई शिक्षक गलती करते हुए पकड़ा जाता है तब उसे सुधार करने का मौका दिया जाए। तत्काल कार्रवाई नहीं की जाए। विशिष्ट शिक्षकों का प्रान जनरेट करने में डाटा आपरेटरों की मनमानी पर रोक लगायी जाए। नगर क्षेत्र में पदस्थापित शिक्षकों को उचित एचआर और डीए दिया जाए। वहीं इस धरना में मधुलिका शर्मा, स्नेहलता कुमारी, किरण कुमारी, पदमजीत चौधरी, अभिराज कुमारी, इंद्रासन राम, गुलनाज, शोभा कुमारी, जय प्रकाश, संजय कुमार राम, अर्जुन कुमार, सरोज ठाकुर, श्रीराम पांडेय, योगेंद्र पासवान, श्यामलाल राम, सीताराम खरवार, कमल कुमार, मो जलील, राम कुमार सिंह, विक्रमा राम व हरेंद्र प्रसाद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें