Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPrimary School in Chanda Village Faces Water Crisis Due to Broken Hand Pump

चंदा स्कूल का चापाकल खराब, छात्र-छात्रा परेशान

चंदा गांव के प्राथमिक विद्यालय में पिछले एक माह से चापाकल खराब है, जिससे छात्रों और शिक्षकों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानाध्यापक ने कहा कि मरम्मत के लिए जूनियर इंजीनियर से बात की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 11 Jan 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on

युवा के लिए ---------- चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड के चंदा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला में पिछले एक माह से चापाकल खराब पड़ा है। जिससे छात्रों और शिक्षकों को पेजयल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने बताया कि चापाकल की मरम्मत के लिए जूनियर इंजीनियर से बात की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दो दिनों के अंदर चापाकल दुरूस्त कर दिया जाएगा। वहीं, अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में चापाकल लंबे समय से खराब पड़ा है। ग्रामीण धनजी नोनिया, नारद मुनि, और जितेंद्र यादव ने कहा कि एक माह बाद भी चापाकल ठीक नहीं किया गया। छात्रों को मध्यान्ह भोजन से पहले साफ पानी की जरूरत होती है। पेयजल की कमी से शनिवार को मध्याह्न भोजन वितरण भी प्रभावित हुआ। प्रधानाध्यापक ने बताया कि किसी तरह पानी की व्यवस्था कर बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया गया। गौरतलब हो कि प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय और स्वच्छता जरूरी हैं। लेकिन, इस तरह की समस्याएं शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर डालती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें