उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव और बिहार दिवस की तैयारियों की हुई समीक्षा
बक्सर में एडीएम अनुपम सिंह की अध्यक्षता में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव और बिहार दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गई। 21 मार्च को डुमरांव में महोत्सव होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और...

बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम कार्यालय में मंगलवार को एडीएम कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव और बिहार दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गई। बता दें कि आगामी 21 मार्च को डुमरांव के राज हाईस्कूल में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 22 मार्च को ‘बिहार दिवस भी मनाया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव में अलग-अलग कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ संतूर, शहनाई आदि वाद्ययंत्रों से प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं बिहार दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, गंगा आरती आदि का आयोजन किया जाएगा। वहीं अनुमंडल स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान बीते 17 मार्च को बक्सर जिला स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। उक्त बैठक में सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्र, डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार, ओएसडी विनीत कुमार, नजारत उपसमाहर्ता अजय कुमार, डीईओ, डीपीआरओ सौरभ आलोक, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, वरीय कोषागार पदाधिकारी, नगर परिषद ईओ आशुतोष गुप्ता, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।