ठंड में बिजली के लो-हाई वोल्टेज से बिगड़ी लोगों की दिनचर्या
बक्सर में ठंड के मौसम में बिजली की लो-हाई वोल्टेज आपूर्ति से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ट्रांसफॉर्मर से एक घर की बिजली ठीक करने के लिए आपूर्ति बंद करने से अन्य घरों की भी बिजली गुल हो जाती...
समस्या एक घर की बिजली ठीक करने के लिए ट्रांसफॉर्मर से आपूर्ति बंद करदेते हैं अधिकारियों का कहना है कि ठंड के मौसम में अधिक लोड से बिजली ट्रिप बक्सर, निज संवाददाता। ठंड के मौसम बिजली के लो-हाई वोल्टेज आपूर्ति होने और दिन में बिजली कटने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। वोल्टेज लो-हाई होने से सुबह के समय घरों का मोटर नहीं चलने से पेयजल की समस्या उठानी पड़ती है। जिसके चलते एक ओर जहां स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में देर हो जाती है। वहीं, ऑफिस और दुकान जाने वाले लोगों को बिना स्नान किए ही काम पर जाने की नौबत आ जाती है। इसकी शिकायत कमोवेश हर फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं की है। स्टेशन फीडर, टाउन फीडर और इंडस्ट्रियल फीडर से जुड़े मोहल्ले दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजलीकर्मी किसी एक घर की बिजली ठीक करने के लिए ट्रांसफॉर्मर से आपूर्ति बंद कर देते हैं। जिसके चलते ट्रांसफॉर्मर से जुड़े अन्य घरों की भी बिजली गुल हो जाती है। ठंड के इस मौसम में अधिकांश से देर से जगते हैं, इसी बीच या तो बिजली कट जाती है, या लो वोल्टेज रहने से बिजली के उपकरण चल नहीं पाते। इससे लोगों के जरूरी कार्यो में विलंब होता है। वहीं, शाम के समय स्टेशन फीडर से अक्सर कुछ मिनटों से लेकर आधा घंटा तक बिजली गुल हो जाती है। इस संबंध में बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि ठंड के मौसम में अधिक लोड होने से भी बिजली ट्रिप करती है। हालांकि, उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत करने पर तत्काल कर्मी उस क्षेत्र की बिजली दुरूस्त करने में जुट जाते हैं। लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है। लोग कंपनी के ऐप पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा बिजली संबंधित समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।