Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPolitical Drama in Navanagar BJP Leaders Criticize Opposition and Celebrate New Mandal President

दल की विचारधारा को याद करते हुए लोगों से माफी मांगे

नावानगर में भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भुवन ने कहा कि कुछ लोग बाबा साहब के भक्त बनने का नाटक कर रहे हैं। उन्होंने डुमरांव विधायक को संविधान का सम्मान करने की सलाह दी। भाजपा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 22 Dec 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on
दल की विचारधारा को याद करते हुए लोगों से माफी मांगे

नावानगर, एक संवाददाता। भारतीय संविधान का मजाक उड़ाने वाले, बंदूक की नोंक पर सत्ता का ख्वाब देखने वाले, चीन हमारा मार्गदर्शक की सोच वाले लोग बाबा साहब के भक्त बनने का नाटक कर रहे हैं। उक्त बातें भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भुवन ने रविवार को नावानगर में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष के अभिनंदन समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि डुमरांव विधायक के नेतृत्व में नावानगर में गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया था। विधायक को पूज्य अंबेडकर और संविधान का नाम लेने के पहले अपने दल की विचारधारा को याद करते हुए आम लोगों से माफी मांगनी चाहिए। अभिनंदन समारोह में नवनिर्वाचित नावानगर मंडल अध्यक्ष हरेराम गुप्ता, सोनवर्षा के पिंकू ओझा व केसठ के चंद्रकांत तिवारी का अभिनंदन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि आप सबके नेतृत्व में गांव-गांव जाकर एनडीए सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान हितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगें। वहीं, एनडीए को इस विधानसभा से जिताने का संकल्प लिया गया। सभा में पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर कुशवाहा, राजू सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें