Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPolice Week Culminates with Cricket Match Promoting Community Coordination

क्रिकेट और वॉलीबॉल मैच के साथ पुलिस सप्ताह का समापन

बक्सर में पुलिस सप्ताह के अंतर्गत किला मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिला पुलिस ने वार्ड पार्षद एकादश को हराया। इस आयोजन का उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय को बढ़ावा देना था। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 27 Feb 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट और वॉलीबॉल मैच के साथ पुलिस सप्ताह का समापन

उत्साह पुलिस व आम जन के बीच आपसी समन्वय बेहतर होता है अंतिम दिन किला मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया फोटो संख्या-31, कैप्सन- गुरूवार को किला मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच में जीतने के बाद विजेता कप के साथ एसपी शुभम आर्य व पुलिस टीम। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन गुरुवार को किला मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मुकाबला जिला पुलिस और वार्ड पार्षद एकादश के बीच हुआ। इसमें बाजी जिला पुलिस के हाथ लगी। इधर, डीएसपी मुख्यालय और लाइन डीएसपी की टीम के बीच वॉलीबॉल का मैच हुआ। इस मैच में डीएसपी मुख्यालय की टीम विजयी रही। एसपी शुभम आर्य ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस और आम जन के बीच आपसी समन्वय बेहतर होता है। इसका लाभ समाज को मिलता है। इधर समाहरणालय में बिहार पुलिस सप्ताह के तहत निबंध में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें हावर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था। प्रभातफेरी में अदिति पटेल व निबंध में शिवम् ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में रवि रंजन, श्रेया, अदिति, निकुंज, आंचल,आदर्श कुमार, मनीषा कुमारी, प्राची, आमिर खान, शुभम, कान्हा राय व शुभ्रांशु उस्थित रही। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक रोहित राजा, रजनीश ठाकुर, राहुल तिवारी व मनसा राय ने सराहनीय योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें