Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPolice Seizes 434 88 Liters of Illegal Alcohol in Koransarai Two Arrested

ट्रक के तहखाने से पुलिस ने बरामद किया पचास कार्टन शराब

कोरानसराय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जब उन्होंने उत्तरप्रदेश से शराब की एक खेप के साथ एक ट्रक को गिरफ्तार किया। ट्रक में बने तहखाने से 434.88 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस ने दो आरोपितों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 9 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक के तहखाने से पुलिस ने बरामद किया पचास कार्टन शराब

कामयाबी यूपी से लाया जा रहा था शराब, दो आरोपित हुये गिरफ्तार कोरानसराय केसठ नहर रोड पर पुलिस ने गिरफ्तार किया फोटो संख्या-16, कैप्सन- शुक्रवार को कोरानसराय में बरामद शराब के साथ थानाध्यक्ष अमित कुमार। डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय पुलिस को शुक्रवार की सुबह बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तरप्रदेश से शराब की खेप लेकर आ रहे एक ट्रक को पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के केसठ नहर की सड़क पर रोक जब चेक किया तो पुलिस के होश उड़ गए। ट्रक के अंदर धंधेबाजों ने तहखाना बनाया था, जिसमें 50 कार्टन अंग्रेजी शराब रखा था। जिसकी कुल मात्रा 434.88 लीटर है।

पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक यूपी के बलिया जिला स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के रहने वाले विजय पांडेय के पुत्र जितेंद्र कुमार और कोरानसराय के नावाडीह निवासी गोविंद सिंह यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस की टीम कई अन्य जगहों पर छापेमारी करने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि यूपी नंबर ट्रक से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में चार टीम गठित कर पुलिस ने चारों दिशाओं में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी। इसी दौरान केसठ नहर रोड से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब ट्रक चालक से रुकने का इशारा किया तो चालक ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस को शक हुआ और ट्रक का पीछा कर उसे रुकवाया और तलाशी लेनी शुरू कर दी। ऊपर से ट्रक खाली मिला। लेकिन, जब पुलिस ने उसमें बने तहखाने को हटाया तो उसमें काफी मात्रा में शराब रखे गए थे। बरामद शराब 180 एमएल का एट पीएम शराब 362.88 लीटर और 750 एमएल का 72 लीटर शराब बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त कर दोनों आरोपितों के खिलाफ कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें