मुरार के दंगौली गांव से बरामद हुई आरा की युवती
मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में पुलिस ने आरा से अपहृत युवती को बरामद किया। युवती का प्रेमी कमलेश ठाकुर एक साल पहले शादी का वादा कर उसे लेकर फरार हुआ था। युवती के पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज...
प्रेमी फरार युवती को आरा में पढ़ाई कर रहा युवक लेकर हुआ था फरार अपहरण को लेकर नवादा थाना में दर्ज कराया था मुकदमा डुमरांव/चौगाईं, हमारे प्रतिनिधि। मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में छापेमारी कर पुलिस ने आरा से अपहृत युवती को बरामद कर लिया। जबकि, उसका प्रेमी चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव निवासी मुनमुन ठाकुर का पुत्र कमलेश ठाकुर आरा में रहकर पढ़ाई करता था। इस बीच नवादा की एक युवती से प्रेम हो गई। बताया गया कि एक साल पहले कमलेश शादी की नीयत से युवती को लेकर फरार हो गया। युवती के पिता ने डुमरांव थाना में कमलेश के खिलाफ पुत्री के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार कमलेश अपनी प्रेमिका को लेकर हैदराबाद पहुंचा। जहां वह मेहनत मजदूरी कर रहा था। इसी बीच छठ के मौके पर वह प्रेमिका के साथ अपने गांव दंगौली आया था। इसकी गुप्त सूचना मिलते ही मुरार थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने युवती को दंगौली गांव से बरामद कर लिया। बरामद युवती को नवादा थाने की पुलिस को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।