पांच मवेशियों के साथ तीन पशु तस्कर और पिकअप चालक गिरफ्तार
मुफस्सिल पुलिस ने यूपी से गंगा के रास्ते नाव से मवेशियों की तस्करी के मामले में तीन तस्करों और एक पिकअप चालक को गिरफ्तार किया। सूचना के आधार पर मिश्रवलिया घाट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच...
कार्रवाई यूपी से गंगा के रास्ते नाव से मवेशियों को लाया गया था पशु क्रूरता निवारण अधिनियम-1960 के तहत प्राथमिकी चौसा, एक संवाददाता। मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह में गुप्त सूचना के आधार पर मिश्रवलिया घाट पर पांच मवेशियों को बरामद करने के साथ ही मौके पर तीन पशु तस्कर और एक पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया। सोसायटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स (एसपीसीए) के बक्सर के निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह में मुफस्सिल थाना को सूचना मिली कि यूपी से गंगा के रास्ते नाव से कुछ मवेशियों को मिश्रवलिया घाट पर लाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मिश्रवलिया घाट पर पहुंच पिक अप पर लादे गए तीन गाय और बाछी सहित पांच मवेशियों को जब्त कर लिया। इस दौरान मौके पर तीन तस्कर और एक पिक अप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी तीन पशु तस्कर यूपी के गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र में स्थित लोहारपुर गांव के रहने वाले एकलाख राइन, गोरख यादव और समीर राइन है। वहीं पिकअप चालक बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव का रहने वाला कमोद चौधरी है। इन सभी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम-1960 के विभिन्न सुसंग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।