Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPM Internship Scheme Apply by April 22 for Opportunities in Top Companies

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन कल तक

बक्सर, हिप्र। पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन 22 अप्रैल तक किए जा सकते हैं। यह योजना युवाओं को करियर में सफलता पाने का मौका देती है। इसमें 12 महीने तक 5000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे और सरकारी बीमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 20 April 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन कल तक

बक्सर, हिप्र। आगामी 22 अप्रैल यानी कल तक पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन किया जा सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार की यह योजना युवाओं को भी करियर में उड़ान भरने का मौका दे रही है। इस इंटर्नशिप के माध्यम से युवाओं को भविष्य में सफल कार्मिक व बिजनेस मैन के रूप में विकसित होने का मौका मिलेगा। इसके तहत, देश के टॉप पांच सौ कंपनियों में किसी भी कोने में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। जिसमें उम्मीदवारों को 12 महीने तक हर महीने 05 हजार दिए जायेंगे। नप के संतोष राय ने बताया कि डे-नुलुम द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह व फुटपाथी विक्रेताओं के बच्चों के लिए यह इंटर्नशिप योजना वरदान साबित हो रहा है। एक बार में इंटर्न को कंपनी में ज्वाइंन करने पर सरकार द्वारा 06 हजार की एकमुश्त राशि आर्थिक राशि भी दी जाएगी। वहीं सरकारी बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा। खास बात है कि बक्सर में स्थित कंपनियों में भी यहां के युवा आवेदन कर इंटर्नशिप कर सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें