Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPHED to Hand Over Water Supply Scheme to Municipal Council in Dumraon

नगर परिषद को मिलेगी शहरी जलापूर्ति योजना की जिम्मेवारी

डुमरांव नगर परिषद ने पीएचईडी से जलापूर्ति योजना का हैंडओवर लेने के लिए आवेदन दिया है। इससे पहले, पीएचईडी द्वारा की गई योजना में कई खामियां पाई गई हैं। नगर परिषद ने पहले शहर का सर्वे कराने का निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 5 March 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
नगर परिषद को मिलेगी शहरी जलापूर्ति योजना की जिम्मेवारी

लाभ होगा हैंडओवर करने के लिए पीएचईडी के जेई ने नप के ईओ को आवेदन पीएचईडी से हैंडओवर से पूर्व पूरे शहर का सर्वे कराएगा नगर परिषद डुमरांव, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। लेकिन, डुमरांव का अधिकांश क्षेत्र इससे वंचित था। जिस काम को पीएचईडी को कराना चाहिए, उसे नगर परिषद कराता चला आ रहा है। अब सरकार का आदेश है कि शहर की जलापूर्ति योजना पीएचईडी के बजाय नगर परिषद के जिम्मे होगी। बुधवार को इसको हैंडओवर करने के लिए पीएचईडी के जेई ने नप के ईओ को आवेदन दिया। आवेदन के संदर्भ में ईओ ने नप के बड़ा बाबू दुर्गेश सिंह को दिया कि पहले अपने लोगों से पीएचईडी द्वारा जलापूर्ति योजना का सर्वे कराएं, इसके बाद हैंडओवर लिया जाएगा। बता दें कि, पीएचईडी विभाग द्वारा शहर में बहाल कराई गई जलापूर्ति योजना में कई खामियां मौजूद हैं। शहर में तीन जलमीनार हैं। जिसमें प्रखंड कार्यालय स्थित जलमीनार से पानी की आपूर्ति वर्षों से बंद है। वहीं, ट्रेनिंग स्कूल और छठिया पोखरा के पास काव नदी के किनारे बने जलमीनार से पेयजलपूर्ति होती है। इसके लिए जो पाइप बिछाए गए हैं, वे दर्जनों स्थानों पर टूट गए हैं। जिसके चलते पानी बहकर बर्बाद होता है। लिहाजा, नप ने हैंडओवर से पहले पूरे शहर का सर्वे कराने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें