पेज- 5 : कांग्रेस ने राहत कार्यों पर उठाया सवाल
बक्सर। एक संवाददाता ए आरोप लगाया है कि यह उपक्रम केन्द्र सरकार का नहीं बल्कि, किसी एक पार्टी का उपक्रम बनकर रह गया है। पिछले दिनों कोरोना महामारी को लेकर एसजेवीएन द्वारा राहत कार्य के लिए...
बक्सर। एक संवाददाता
बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने एसजेवीएन द्वारा चौसा थर्मल पावर के किये गए राहत कार्यों पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि यह उपक्रम केन्द्र सरकार का नहीं बल्कि, किसी एक पार्टी का उपक्रम बनकर रह गया है। पिछले दिनों कोरोना महामारी को लेकर एसजेवीएन द्वारा राहत कार्य के लिए सेनेटाइर,मास्क उपलब्ध कराया गया था। इसका श्रेय एक पार्टी द्वारा लिया जा रहा है। इस बीच एसजेवीन द्वारा राहत सामग्री का किराना के किसी खास प्रतिष्ठान को कान्टेक्ट दिया गया है। इस तरह से एसजेवीन द्वारा साल में करोड़ों-करोड़ रुपए कार्य में दिये गए लेकिन इसका सदुपयोग नहीं हो रहा है। सीएमडी नंदलाल शर्मा, डायरेक्टर एण्ड चीफ इलेक्ट्रिकल आर.के वंशल,डायरेक्टर पर्सनल गीता कपूर को दूरभाष पर दे दी है। जो इन्हीं लोगों के देखरेख में इस प्लांट का काम चल रहा है। साथ ही, स्थानीय अधिकारी सीईओ संजीव सूद को भी इसकी जानकारी दी गई है। वहीं कांग्रेस नेता चौबे ने कहा कि इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।