Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरPage 4 Information about worm discharge and diarrhea control fortnight

पेज 4 कृमि मुक्ति व दस्त नियंत्रण पखवारे के बारे में दी गयी जानकारी

- पीएसी में एएनएम के साथ हुई बैठक, अभियान को लेकर दवा का हुआ वितरणइसमें सघन दस्त नियंत्रण पखवारे और कृमि मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी गयी। अभियान आगामी 16 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 16 Sep 2020 07:12 PM
share Share

- पीएसी में एएनएम के साथ हुई बैठक, अभियान को लेकर दवा का हुआ वितरण

- अनुमंडल अस्पताल में होगा बंध्याकरण, सोम, मंगल एवं गुरुवार को ऑपरेशन की तिथि निर्धारित

फोटो- 10

डुमरांव। निज प्रतिनिधि

पीएचसी के सभागार में मंगलवार को एएनएम की बैठक हुई। इसमें सघन दस्त नियंत्रण पखवारे और कृमि मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी गयी। अभियान आगामी 16 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित होगा। बैठक में केयर के प्रबंधक अभिषेक राय व बीसीएम मो. तस्लीम ने एएनएम को अभियान के बारे में विस्तार से बताया। अभियान के दौरान रिपोर्टिंग प्रपत्र भरने के बारे में बताया। साथ ही दवा का वितरण किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष सतर्कता एवं साफ़-सफाई का ध्यान रखते हुए सभी सत्र स्थल पर हाथ धोने के लिए साफ पानी और साबुन रखना अनिवार्य होगा एवं इसके बारे में लोगों को जागरूक भी करने का निर्देश चिकित्सा पदाधिकारी ने दिया। बचाव के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गयी। साबुन से हाथों को साफ करने, ग्लब्स और मास्क का प्रयोग करने को कहा गया। अरोग्य दिवस के दौरान सभी प्रकार के लॉजिस्टिक जैसे हब कटर, बीपी मशीन, हीमोग्लोबिन मीटर और आरसीएच रजिस्टर सहित अन्य अवश्यक समान सत्र स्थल पर अनिवार्य रूप से रखने को कहा गया। अस्थायी परिवार नियोजन उपाय जैसे कंडोम, छाया, माला एन, अंतर (गर्भ निरोधक सूई), आयरन, कैलसियम, एल्बेंडाजोल, पारा सिटामोल आदि आवश्यक दवाएं सत्र स्थल पर रखने का निर्देश दिया गया। केअर प्रबंधक ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में बंध्याकरण पुनः प्रारंभ होगा है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार का दिन निर्धारित किया गया है। बैठक में उमेश कुमार, सपना कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों की एएनएम उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें