बसुधर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 7 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
बसुधर पंचायत के पैक्स चुनाव के लिए मंगलवार को तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। अंजू देवी, राजकुमार सिंह और रणजीत कुमार शामिल हैं। पिछले साल चुनाव रोके गए थे। कुल सात उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए...

सरगर्मी मतदान 18 मार्च को होगा और उसी दिन मतगणना भी कराई जाएगी पैक्स चुनाव को लेकर आखिरी दिन मंगलवार को तीन का नामांकन फोटो संख्या-16, कैप्सन- मंगलवार को बसुधर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करतीं अंजू देवी। इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड के बसुधर पंचायत के पैक्स चुनाव को लेकर आखिरी दिन मंगलवार को तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। जिसमें अंजू देवी, राजकुमार सिंह उर्फ राजू एवं रणजीत कुमार सिंह शामिल हैं। नामांकन के पहले दिन सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार ओझा ने नामांकन दाखिल किया था। बता दें कि पिछले साल हो रहे इस चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के लिए दीनदयाल यादव, लाल बाबू यादव एवं पप्पू यादव ने नामांकन किया था जिसपर अपरिहार्य कारणों से रोक लगा दी गई थी। हालांकि इनका नामांकन वैध मानते हुये दोबारा पर्चा दखिल नहीं करने को कहा था। इस तरह पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है। वहीं, प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए सामान्य वर्ग से कुल 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। पिछड़ा वर्ग से चार, अति पिछड़ा वर्ग में 7 और अनुसूचित जाति वर्ग से कुल चार लोगों ने अपर नामांकन दाखिल किया है। अध्यक्ष के पद के साथ ही साथ ही सदस्य पद के लिए भी सभी पदों पर चुनाव होने की संभावना है। बताते चलें कि, 5 एवं 6 मार्च को नामांकन पत्रों की समीक्षा एवं 8 मार्च को नाम वापसी के साथ ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। मतदान 18 मार्च को होगा और उसी दिन मतगणना भी कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।