नावानगर कल से होगा नामांकन, 29 नवंबर को मतदान
नावानगर में पैक्स चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी पूरी हो गई है। नामांकन के लिए 16, 17 और 18 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात होंगे, और मुख्य गेट पर वाहनों तथा...
तैयारी पूरी नामांकन को दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात मुख्य गेट के अंदर वाहनों व समर्थकों के प्रवेश पर रोक नावानगर, एक संवाददाता। पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में 29 नवंबर को नावानगर में चुनाव होगा। इसे लेकर चुनाव आयोग द्वारा 16, 17 व 18 नवंबर को नामांकन पर्चा दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गई है। प्रखंड में विभिन्न चुनावी कार्यक्रम के साथ ही विधि व्यवथा संधारण के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि 16, 17 व 18 नवम्बर को नामांकन पर्चा दाखिल किया जाएगा। संवीक्षा 19 व 20 नवंबर को होगी। वहीं, नाम वापसी और चुनाव चिन्ह का आवंटन 22 नवंबर को होगा। मतदान 29 नवंबर एवं मतगणना 30 नवंबर को होगी। प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड परियोजना पदाधिकारी, जीविका नावानगर पप्पू प्रसाद, पुलिस पदाधिकारी पुअनि अशोक कुमार यादव, प्रखंड कार्यालय परिसर(ड्रॉप गेट) पर दंडाधिकारी मनरेगा जेई अनिल पासवान, पुअनि मुन्ना यादव, प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी मनरेगा के पीओ अमरेन्द्र कुमार व पुअनि उमाशंकर गुप्ता होंगे। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मुख्य गेट के अंदर वाहनों व प्रत्याशियों के समर्थकों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। नामांकन के दिन प्रखंड परिसर के आसपास सभा और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। नामांकन स्थल व आसपास आग्नेयास्त्र अथवा किसी प्रकार के घातक हथियार लाने और रखने की मनाही रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।