Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरOxygen plant will be installed in Sadar Hospital campus

सदर अस्पताल परिसर में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

बक्सर। निज संवाददाता एगा। प्लांट लगाने की कवायद तेज हो गई है। इस प्लांट के लिए एसजेवीएन (चौसा पावर प्लांट कंपनी) फंडिंग करेगी। जिला पदाधिकारी की पहल पर एसजेवीएन राशि मुहैया कराने को तैयार हो गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 9 May 2021 11:00 AM
share Share

बक्सर। निज संवाददाता

कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन की किल्लत आमलोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। जीवन दायिनी इस हवा के लिए चारों तरफ हाहाकार मचा है तथा बद इंतजामी को लेकर शासन व प्रशासन कोपभाजन बन रह है, लेकिन जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें ऑक्सीजन की कमी का दंश नहीं झेलना पड़ेगा।

सदर अस्पताल परिसर में आक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। प्लांट लगाने की कवायद तेज हो गई है। इस प्लांट के लिए एसजेवीएन (चौसा पावर प्लांट कंपनी) फंडिंग करेगी। जिला पदाधिकारी की पहल पर एसजेवीएन राशि मुहैया कराने को तैयार हो गया है।

पचास बेड की क्षमता

ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। इसके बाद पाइप लाइन से सीधे सदर अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को मुहैया कराया जाएगा। इसकी क्षमता पचास बेड की होगी, यानि 50 बेड पर सीधे ऑक्सीजन का सप्लाई होगा। इसके निर्माण में लगभग 50 से 60 लाख खर्च आने का अनुमान है। इसमें खर्च होने वाली सारी राशि एसजेवीएन वहन करेगी। इस प्लांट के अधिष्ठापन में कमोबेश एक माह लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

डीएम ने किया स्थल का निरीक्षण

डीएम ने शनिवार को सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने हेतु भूमि का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने उस भवन का भी मुआयना किया जहां आईसीयू के साथ-साथ कोविड-19 के मरीजों को पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। वे वहां चल रहे डायलिसिस सेंटर का भी जायजा लिए और वहां डायलिसिस मे दी जा रही सेवाओं की जानकारी लेकर आवश्यक सुझाव दिए। इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, सिविल सर्जन डा. जितेन्द्र नाथ, डीएस डॉ.भूपेन्द्र नाथ, डीपीओ संतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

डुमरांव में भी लगेगा प्लांट

बक्सर: डुमरांव स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने प्रक्रिया शुरू है। वहां पचास बेड के सप्लाई हेतु प्लांट लगाने की स्वीकृति मिली है। उक्त अस्पताल परिसर में भूमि चिन्हित कर आगे की कार्रवाई जारी है। वहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने का खर्च एनएचएआई उठाएगा। लगभग एक माह में प्लांट शुरू होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें