केंद्रीय विद्यालय की ज्ञानकी को संस्कृत में मिला सौ अंक
बक्सर में सीबीएसई परीक्षा में छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। केंद्रीय विद्यालय के सभी 31 बच्चे उत्तीर्ण हुए, जिसमें ज्ञानकी सिन्हा ने संस्कृत में 100 अंक हासिल किए। सरस्वती विद्या निकेतन में 105...

बक्सर। सीबीएसई परीक्षा में हर स्कूल ने अपना बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया है। इसमें केंद्रीय विद्यालय भी पीछे नहीं है। यहां से 31 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा दिया था। सभी उत्तीर्ण है। ज्ञानकी सिन्हा ने संस्कृत में सौ में से सौ अंक हासिल किया है। वहीं स्कूल की सेकेंड टॉपर आदित्य मौर्य रहे है वहीं तीसरे स्थान पर कृतिका किरण रही है। विद्यालय की प्राचार्य मीनाक्षी निर्मल ने कहा कि शिक्षकों के प्रयास से यह उपलब्धी हासिल हुई है। वहीं शहर के सरस्वती विद्या निकेतन विद्यालय के 105 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में भाग लिया था। सभी छात्र उतीर्ण रहे है।
नमन कुमार ने 92 फीसदी अंक हासिल किया है। वहीं सान्या गुप्ता ने 91.6 व रितेश सिंह ने 91.4 फीसदी अंक हासिल किया है। वहीं इस स्कूल के 44 छात्रों ने 12 वीं की परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें से 42 ने परीक्षा पास की है। विद्यालय की छात्रा आकृति कुमारी ने 91.2 फीसदी अंक हासिल किया है। सेजल श्रीवास्तव ने 87.4 फीसदी अंक हासिल किया है। वहीं शशांक शारस्वत ने 80.2 फीसदी अंक हासिल किया है। वहीं ज्ञान ज्योति स्कूल सोनवर्षा के छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। यहां की छात्रा शलोनी आजाद ने 95.8%, मो. अरमान सिद्दकी ने 95.6%, रोमा कुमारी ने 93.6%, सत्येंद्र कुमार ने 92.0%, अनुष्का मौर्य ने 91.4%, समर्थ कुमार व मधु कुमारी ने 90.2% हासिल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।