Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsOpponents plotting to stop development work Parashuram

विकास कार्यों को रोकने की साजिश रच रहे विरोधी: परशुराम

बक्सर। हिन्दुस्तान संवाददातारोध करके अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं। वे जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। पूर्व में ही एस जे वी एन द्वारा सीएसआर के माध्यम से स्वास्थ्य राज्य मंत्री के प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 17 May 2021 11:10 AM
share Share
Follow Us on

बक्सर। हिन्दुस्तान संवाददाता

पूर्व भाजपा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि सदर विधायक ने बक्सर के विकास कार्य में बाधा पैदा करने का निरंतर प्रयास किया है।

भाजपा नेता सह पूर्व प्रत्याशी चतुर्वेदी रविवार को संसदीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवर्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सदर विधायक जनहित में राष्ट्रीय स्तर पर प्रारम्भ किये गए विभिन्न योजनाओं और कार्यों का विरोध करके अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं। वे जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

पूर्व में ही एस जे वी एन द्वारा सीएसआर के माध्यम से स्वास्थ्य राज्य मंत्री के प्रयास से 6 वाहन एम एम यू बनाने के लिए 2019 में दिया था जिसे बक्सर संसदीय क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा के लिए प्रदान किया गया था । जिसमे बक्सर, ब्रह्मपुर, राजपुर, डुमरांव, रामगढ़ और दिनारा शामिल था और जिसे जिला स्वास्थ्य समिति ने इस निमित्त फंड की व्यवस्था व अर्थ आभाव में पूर्ण नही किया और इन वाहनों के सही परिचालन की पूर्ति उस समय नहीं हो सकी।चतुर्वेदी ने कहा कि एसजेवीएन ने रख रखाव का जगह नही रहने के कारण वाहनों को जिला स्वास्थ्य समिति को 2020 में हैंडओवर किया था ताकि वाहनों में कोई दिक्कत नही हो। बाद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए तत्कालीन सीएस ने एसजेवीएन से संपर्क कर छह वाहनों को एमएमयू में अपग्रेड होने तक सम्मान फाउंडेशन के जरिये एम्बुलेंस के रूप में चलाने की बात कही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें