Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsOnline Enrollment Process for Underprivileged Children in Buxar 25 Quota for Poor Families

आरटीई के तहत प्राप्त आवेदनों का होगा रैंडमाइजेशन

बक्सर में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत का नामांकन प्रक्रिया चल रही है। आरटीई के तहत आवेदन का रैंडमाइजेशन 17 फरवरी को होगा। ऑनलाइन आवेदन की जांच 16 फरवरी को होगी। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 15 Feb 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
आरटीई के तहत प्राप्त आवेदनों का होगा रैंडमाइजेशन

युवा के लिए ---------- प्रक्रिया प्रचार-प्रसार कर कमजोर वर्ग से ऑनलाइन आवेदन लें 25 प्रतिशत गरीब परिवार के बच्चों का नामांकन होता है बक्सर। आईटीई के तहत निजी विद्यालयों में 25 फीसदी अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत प्राप्त आवेदनों का रैंडमाइजेशन किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक पंकज कुमार ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) को दिया है। दिए अपने निर्देश में कहा है कि आरटीई के तहत प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का रैंडमाइजेशन 17 फरवरी को होना तय है। इसके पूर्व 16 फरवरी को ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त सभी आवेदन की जांच बीईओ से करा लेना होगा। यदि आवेदन की जांच संबंधित पदाधिकारी नहीं करते है। उस परिस्थिति में उनके विरूद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा करेंगे। रैंडमाइजेशन करते समय वीडियोग्राफी होनी चाहिए। यह कार्य करते समय जनप्रतिनिधि व निजी विद्यालय के संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहने चाहिए। जिससे यह कार्य पूरी तरह से निष्पक्ष हो सके। इस संबंध में डीपीओ (समग्र शिक्षा) शारिक अशरफ ने बताया कि जिले में प्रचार-प्रसार कर कमजोर वर्ग के लोगों से ऑनलाइन आवेदन कराया गया था। यह प्रयास किया जा रहा है कि गरीब तबके के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होंने बताया कि आरटीई नियम के तहत चयनित बच्चों का नामांकन प्राइवेट स्कूल में होता है। नियम के तहत कक्षा एक में जितनी सीटें होती है उसका 25 प्रतिशत गरीब परिवार के बच्चों का नामांकन होता है। इन बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाती है। उन्होंने बताया कि रैंडमाइजेशन के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें