Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरNo place found in ICU teacher from Brahmapur broke

आईसीयू में नहीं मिली जगह, ब्रह्मपुर के शिक्षक ने तोड़ा दम

ब्रह्मपुर। निज संवाददाता वारी संभाल रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी तथा ऑक्सीजन का लेवल भी कम होते जा रहा था। परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 5 May 2021 10:40 AM
share Share

ब्रह्मपुर। निज संवाददाता

एक शिक्षक ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद परिजन उन्हें आईसीयू में भर्ती कराने के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक भटकते रहे, लेकिन जगह नहीं मिल सकी। अंत में शिक्षक की मौत हो गई। बताया जाता है कि स्थानीय गांव निवासी 50 वर्षीय प्रेमचंद प्रसाद मिडिल स्कूल बगही में नियमित शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। अभी वह गायघाट सीआरसीसी की जिम्मेवारी संभाल रहे थे।

ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी तथा ऑक्सीजन का लेवल भी कम होते जा रहा था। परिजनों ने उन्हें पहले डुमरांव अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन, स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें किसी अच्छे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराने के लिए काफी प्रयास किया। सीट फुल होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती नहीं लिया। किसी तरह उत्तर बिहार के शहर में सीट खाली होने की सूचना के बाद उन्हें भर्ती कराया गया। उन्हें बचाया नहीं जा सका व उनका निधन हो गया। उनकी तरफ से अचानक निधन होने से क्षेत्र के शिक्षक काफी मर्माहत देखे जा रहे हैं। कई लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक व्यवहार कुशल व निष्ठावान शिक्षक थे। आजीवन हुए अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित बने रहें तथा शिक्षा के प्रचार-प्रसार प्रसार में लगे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें