Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsNavratri Day 7 Worship of Goddess Kali with Special Rituals

शक्ति के उपासकों ने सातवें दिन की मां कालरात्रि की आराधना

बक्सर में चैत्र नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा का आयोजन किया गया। भक्तों ने मंदिरों में विशेष पूजा की और घरों में विधिवत आराधना की। आचार्य पंडित सुनील मिश्र ने बताया कि मां का स्वरूप घने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 4 April 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
शक्ति के उपासकों ने सातवें दिन की मां कालरात्रि की आराधना

बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। चैत्र नवरात्र के सातवें दिन शक्ति के उपासकों ने मां भगवती के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की। मां के मंदिरों में सप्तमी के दिन विशेष पूजा का आयोजन हुआ। घरों में भी लोगों मां कालरात्रि की विधिवत आराधना की। आचार्य पंडित सुनील मिश्र मधुप ने बताया कि नवरात्रि के सातवें दिन भगवती के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। नाम के अनुरूप ही मां का स्वरूप घने अंधेकार जैसा काला है। गर्दभ पर सवार मां के तीन नेत्र और चार भुजाएं हैं। मां की पूजा करने वाले भक्तों को जीवन में कभी भय नहीं सताता। शुक्रवार को लोगों ने मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की। घरों से लेकर दुर्गा मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ आयोजित हुआ। मंदिरों में सप्तमी का विशेष पूजन भी आयोजित हुआ। पूजन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस बीच मंदिर परिसर मां की जय-जयकार से गूंजते रहे। शाम के वक्त मंदिरों में आयोजित मां की आरती के समय भी भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। मंदिरों में स्थित मां की प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें