Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsNational Youth Day Celebrated with Enthusiasm at Aptak College on Swami Vivekananda Jayanti

राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर एप्टेक में कार्यक्रम आयोजित

बक्सर में चरित्रवन स्थित ऐप्टेक सह स्मृति कॉलेज में शनिवार को स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। निदेशक डॉ. रमेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 11 Jan 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on

बक्सर, निज संवाददाता। नगर के चरित्रवन स्थित ऐप्टेक सह स्मृति कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को धूमधाम से राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ.रमेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी स्टॉफ और छात्र-छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। डॉ.रमेश कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद धर्म और संस्कृति के महान उन्नायक थे ।उन्होंने हिंदू धर्म के सच्चे स्वरूप को संसार के सामने रखा और लोगों को विश्वास दिलाया कि आत्म उन्नति और कल्याण की दृष्टि से हिंदू धर्म से बढ़कर धार्मिक सिद्धांत और कहीं नहीं है। देश भ्रमण से स्वामीजी को बड़े अनुभव हुए और उन्होंने विभिन्न भारतीय वर्गों की जानकारी प्राप्त की। उनकी मान्यता थी कि आर्थिक अवस्था सुधारने के लिए लोगों का शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने रामकृष्ण मिशन, रामकृष्ण मठ, बेलूर मठ की स्थापना की। वहीं, उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत, उनकी यह प्रेरक पंक्ति युवाओं के लिए आज भी प्रेरणास्त्रोत है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत कुमार चौबे एवं हर्षिता कुमारी का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर मनीषा, आकृति, अनुप्रिया, साक्षी,दीपक, अभिषेक, आकाश, रश्मि, आकांक्षा, श्रेया,मणि, सुजाता, मिनी समर्थ सहित दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित थे। अंत में मिष्ठान्न वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें