क्रीड़ा भारती की बैठक में खेलों के प्रोत्साहन पर जोर
क्रीड़ा भारती की अखिल भारतीय बैठक हरियाणा में आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया। महामंत्री राज...

युवा के लिए --------- बैठक देश के विभिन्न प्रदेशों के क्रीड़ा भारती के प्रांत के अधिकारी शामिल कार्यकर्ताओं को समाज में जन जागरण कर परिवर्तन लाना चाहिए बक्सर, निज संवाददाता। क्रीड़ा भारती का अखिल भारतीय बैठक समालखा, हरियाणा में संपन्न हुआ। तीन दिवसीय बैठक में देश के विभिन्न प्रदेशों के क्रीड़ा भारती के प्रांत के अधिकारी शामिल हुए। विभिन्न सत्रों में विभाजित बैठक का उद्घाटन अखिल भारतीय अध्यक्ष ओलंपिक अवार्ड विजेता गोपाल सैनी, महामंत्री राज चौधरी, संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, कार्य अध्यक्ष मध्य प्रदेश में मंत्री चैतन्य कश्यप, उपाध्यक्ष शूटिंग के ओलंपिक विजेता नारायण सिंह राणा ने दीप प्रज्वलन, मां भारती व हनुमानजी के तैलचित्र पर पुष्पार्जन कर किया गया। बैठक में महामंत्री राज चौधरी ने कहा कि क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ता गांव-गांव, शहर-शहर विभिन्न आयु वर्ग के महिला-पुरूषों के बीच जाकर उन्हें खेल मैदान से जुड़ने, खेलने और टहलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। संगठन मंत्री ने कहा कि पंच परिवर्तन कार्यक्रम स्वदेशी, समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य जैसे विषयों पर कार्यकर्ताओं को समाज में जन जागरण कर परिवर्तन लाना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनी ने कहा कि खेलों की तरह व्यवहार में भी अनुशासन रहना चाहिए। दक्षिण बिहार प्रांत मंत्री डॉ.रमेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी भाषा, संस्कृति, राष्ट्र का स्वाभिमान एवं गौरव होना चाहिए। इस मौके पर संगठन के अखिल भारतीय अधिकारियों ने कई सुझाव दिए। कार्यक्रम में खेल रत्न दीपा मल्लिक, ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त, रवि दहिया, शकुंतला देवी सहित दर्जनों पदक विजेता खिलाड़ी उपस्थित हुए। क्रीड़ा भारती के मधुमय नाथ, मिलिंद डांगे, विजय राजपूत, चंद्रशेखर, रीना देवी, राकेश, एएन अशोक, राजेश्वर राज, रवि रंजन, अमित आजाद, साधना सिंह, उमेश, दिनेश कुमार, संजीव कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।