एनएसयूआई ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि
बक्सर में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक का माहौल है। कांग्रेस पार्टी ने स्थापना दिवस नहीं मनाया। एनएसयूआई ने शोकसभा का आयोजन किया, जहाँ छात्रों ने मौन रखा और पूर्व पीएम के निधन पर...
बक्सर। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन से पूरे देश में शोक का माहौल कायम है। खासकर कांग्रेस पार्टी के सारे नेता दुःखी हैं। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने स्थापना दिवस भी नहीं मनाया। पूर्व पीएम के निधन पर एनएसयूआई ने शोकसभा का आयोजन किया। इस मौके पर एनएसयूआई के दर्जनों छात्र सिद्धार्थ चौबे के नेतृत्व में महर्षि विश्वामित्र औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया। इस दौरान छात्रों के चेहरे पर पूर्व प्रधानमंत्रियों और विश्व के सबसे बड़े अर्थशास्त्री को खोने का गम स्पष्ट दिख रहा था। इस मौके पर एनएसयूआई के नेता धीरज यादव, विष्णु दुबे, चंदन मौर्य, आशीष यादव, निगम चौबे, सत्यम कुमार, प्रिंस कुमार, अक्की सिंह सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।