Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरNap will take a fine of Rs 50 from those who dump garbage on the road

सड़क पर कचरा डालने वालों से 50 रुपये जुर्माना लेगी नप

बक्सर। हिन्दुस्तान संवाददातालिए शहरवासियों का सहयोग आवश्यक है। नगर परिषद का प्रयास और नगरवासियों के सहयोग से ही शहर को स्वच्छ रखा जा सकता है। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के सभी गृह स्वामियों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 19 Feb 2021 10:30 AM
share Share

बक्सर। हिन्दुस्तान संवाददाता

अब सड़क पर कचरा डालना शहरवासियों को भारी पड़ेगा। नगर परिषद सड़क पर कचरा डालने वालों से पचास रुपये का जुर्माना वसूलेगी। उक्त जानकारी देते हुए नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखने के लिए शहरवासियों का सहयोग आवश्यक है। नगर परिषद का प्रयास और नगरवासियों के सहयोग से ही शहर को स्वच्छ रखा जा सकता है।

उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के सभी गृह स्वामियों और व्यवसायियों से अपील की है कि वे सूखा और गीला कचरा का संग्रह अलग-अलग करें। तभी गीला कचरा से कम्पोस्ट बनाने की योजना सफल होगी। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग नहीं संग्रह करने वालों की परेशानी बढ़ जाएगी। क्योंकि, डोर टू डोर कचरा का उठाव करने वाले सफाई कर्मी आपके यहां का कचरा तभी लेंगे जब आप उसे अलग-अलग संग्रह करेंगे। वे कचरा का उठाव नहीं करेंगे और सड़क पर कचरा आप डालेंगे तो नगर परिषद सीधे पचास रुपये का जुर्माना ठोकेगी।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद ने लगभग सभी वार्डों में सूखा और गीला कचरा संग्रह करने के लिए नीला और हरा डस्टबीन का वितरण भी किया है। इसका आवश्यक रुप से उपयोग करते हुए घरों या दुकानों से निकलने वाले वेस्टेड सब्जी, खाना, फल आदि को गीला कचरा के डब्बे में जमा करें और कागज, शीशा, लोहा, खाद्य पदार्थ वाले रैपर आदि को हरा डब्बे में संग्रह करें। इससे डोर टू डोर कचरा का उठाव करने वाले सफाई कर्मी को कचरा का उठाव करने में आसानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें